गाजियाबाद में ड्रोन कैमरों की मदद से 150 लोगों पर हुई कार्रवाई

कोरोना लॉकडाउन का उलंघन करने वाले लोगों पर पुलिस वाहन चेकिंग, बैरिकेडिंग और गश्त से ही नहीं ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी कर कार्रवाई कर रही है। गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में गाजियाबाद पुलिस ने 5 दिनों में ही 150 लोगों को ड्रोन कैमरों से चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।



अत्याधुनिक तकनीक से लैस ड्रोन कैमरों की मदद से पुलिस 900 मीटर तक की ऊंचाई पर जाकर छतों और तंग गलियों में अनावश्यक रूप से झुंड बनाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर नजर रख रही है।


ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पुलिस अभी साहिबाबाद , शहीदनगर, शालीमार गार्डन, पसौंडा, टीला मोड़ और खोड़ा की कई सोसाइटियों और कॉलोनियों की निगरानी ड्रोन कैमरों से कर रही है।


सीओ साहिबाबाद डॉ. आरके मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन में धारा 144 उल्लंघन करने वाले लोगों पर आईपीसी 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, कुछ परिस्थितियों में धारा 269 और 270 के तहत भी करवाई की जा रही है। 269 के अनुसार, किसी जानलेवा बीमारी को लापरवाही से फैलाने के आरोप लगते हैं, जबकि धारा 270 में जानलेवा बीमारी जानबूझकर फैलाने के मामले आते हैं।


रिपोर्ट की कॉपी घरों के बाहर चिपकाई


लोनी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले सैकडों लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कड़ाई बरतते हुए एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर की कॉपी उनके घरों के बाहर चस्पा कर बाहर निकलते ही गिरफ्तारी की चेतावनी दी है।


लोनी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने राशिद गेट, जमालपुरा, गौरी पट्टी, इकरामनगर, मुस्तफाबाद, प्रेमनगर, अशोक विहार आदि कॉलोनियों में ड्रॉन कैमरे से लोगों की पहचान की और ऐसे करीब 400 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। एफआईआर की कॉपी आरोपियों के घरों के बाहर चस्पा कर दी गई है। जबकि ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने ऐसे दर्जनों लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी कॉपी उनके घरों के बाहर चस्पा की है।